शुक्र मनाइए कि आप दिल्ली में हैं... इस शहर का AQI जानकर आप तो यही कहेंगे!

AQI of Delhi: ये बात किसी के नहीं छिपी है कि दिल्ली-एनसीआर में smog अपने खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण ने हर साल की तरह इस बार भी लोगों को डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स करवा ही दिया है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में AQI 200 से 500 के बीच है. इस बार दिल्ली, नोए

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

AQI of Delhi: ये बात किसी के नहीं छिपी है कि दिल्ली-एनसीआर में smog अपने खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण ने हर साल की तरह इस बार भी लोगों को डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स करवा ही दिया है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में AQI 200 से 500 के बीच है. इस बार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव के हालात ज्यादा खराब हैं. इसी के चलते ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है, जिसमें कुछ बंदिशें हैं. हालांकि कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां का AQI जानकर आप शुक्र ही मनाएंगे.

प्रदूषण का आम लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सर्वे में पता चला है कि दिल्ली एनसीआर के हर 10 में से 4 परिवार का कोई ना कोई सदस्य, प्रदूषण की वजह से अस्पताल गया था. प्रदूषण पर ये सर्वे लोकल सर्कल नाम की संस्था ने किया है. सर्वे में दिल्ली-एनसीआर के 41 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार का सदस्य प्रदूषण संबंधित बीमारी की वजह से अस्पताल होकर आया है. 47 प्रतिशत ने लोगों कहा कि वो प्रदूषण से संबंधित दवाइयां या डिवाइस खरीदकर लाए हैं.

सिर्फ यही नहीं, सर्वे में लोगों से पूछा गया कि उन्होंने प्रदूषण से संबंधित कौन-कौन सी दवाइयां या डिवाइस खरीदे? इस पर 33 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्होंने कफ सिरप खरीदा था. 20 प्रतिशत लोगों ने पैरासिटामॉल खरीदा है. 13 प्रतिशत लोगों ने इनहेलर और नेब्युलाइज़र जैसे डिवाइस खरीदे हैं. यानी वायु प्रदूषण की वजह से होने वाली खांसी, सांस लेने की दिक्कत, जुकाम, और बुखार की वजह से लोग परेशान हैं.

वैसे प्रदूषण के मामले में दिल्ली-एनसीआर वाले खुशकिस्मत हैं. कम से कम यहां का AQI पाकिस्तान जैसा नहीं है. पाकिस्तान में तो AQI ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदूषण के इस मुद्दे पर पंजाब वर्सेज़ पंजाब की लड़ाई चल रही है. यानी एक तरफ भारत का पंजाब और दूसरी तरफ पाकिस्तानी पंजाब. पाकिस्तान पंजाब की सीएम मरियम नवाज़ ने प्रदूषण को लेकर भगवंत मान को चिट्ठी लिखने की बात कही थी. इस मामले पर भगवंत मान ने मरियम को मजेदार जवाब दिया.

उनका कहना है कि मरियम कहती हैं कि पंजाब का धुआं लाहौर आ रहा है. और दिल्ली वाले कहते हैं कि पंजाब का धुआं दिल्ली आ रहा है. हमारा धुआं क्या इधर से उधर घूमता रहता है? दरअसल भगवंत मान ने प्रदूषण को लेकर मरियम नवाज की चुटकी ली थी. पाकिस्तान में प्रदूषण ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान में इस वक्त और कुछ नहीं सिर्फ SMOG चल रहा है. पाकिस्तान के कुछ शहर दुनिया के सबसे खतरनाक AQI वाले शहर बन गए हैं.

दिल्ली वाले तो 300 से 500 AQI पर परेशान हैं और वहां पाकिस्तान में AQI ने 2000 तक का आंकड़ा छू लिया था. लाहौर में आज का AQI 1378 है. पिछले हफ्ते का AQI था 1900. मुल्तान में तो AQI 2000 तक पहुंच गया. प्रदूषण से परेशान पाकिस्तानी पंजाब की सीएम ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार बता दिया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान तो प्रदूषण के खिलाफ काम कर रहा है, लेकिन भारत नहीं कर रहा है.

नवाज शरीफ की बेटी मरियम के इस बयान को Air Pollution Diplomacy की तरह देखा गया था. माना जा रहा था कि प्रदूषण के बहाने मरियम नवाज, भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत चाहती थीं. हालांकि भगवंत मान के जवाब से वो निराश हुई होंगी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Gujrat Train Fire: ट्रेन में अचानक लगी आग, यात्रियों ने चलती रेल से ही लगा दी छलांग; देखें VIDEO

Gujrat Train Fire: डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई सेंट्रल से अमृतसर जा रही ट्रेन में अचानक आग लग गई। यह दुर्घटना गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच हुई। पश्चिम एक्सप्रेस के दूसरे कोच में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। ट्रेन में आग लगते देख कुछ यात्रो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now